वोटर के चरण ही पार करायेंगे चुनाव का हर चरण , देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून
  • 4 years ago
देश में चल रहे कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कोरोना को देखते हुए पिछले कई वर्षों की तुलना में इस बार कम अवधि और चरणों में चुनाव की पूरी प्रकिया होगी। बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होगा और नतीजे की घोषणा 10 नवंबर को होगी। इस बार मतदान के लिए एक घंटे का वक्त बढ़ाया गया है। । कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के तहत चुनाव कराये जायेंगे . पोलिंग बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है। वोटिंग के लिए आने वाले प्रत्येक वोटरों के लिए प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था भी रहेगी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए भी वोट डालने का इंतजाम किया गया ये लोग वोटिंग के अंतिम घंटे में मतदान के लिए आएंगे।बिहार में विधानसभा सीटें ज्यादा होने के बावजूद इस बार सिर्फ तीन ही चरणों में चुनाव हो रहे हैं . मगर नेताओं की बात करें तो उनके लिए वोटर के दो चरण ही सबसे अहम है . जिस पार्टी पर वोटर की कृपा हो गई वो चुनाव का हर चरण आसानी से पार कर लेगी . देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया .
Recommended