Delhi Riots : JNU पूर्व छात्र Umar Khalid को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Umar Khalid, an alumnus of Delhi riots accused Jawaharlal Nehru University, has been sent to judicial custody till 22 October. Delhi's Karkardooma court has sent Umar Khalid to judicial custody. Omar Khalid, who was arrested on charges of plotting the Delhi riots, was on a ten-day police remand. After his remand period ended on 24 September, he was again produced in court from where he has been remanded to judicial custody till 22 October.

दिल्ली दंगों के आरोपी जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र उमर खालिद को 22 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को न्यायिक हिरासत में भेजा है. दिल्ली दंगों की साजिश रचने के आरोप में पकड़े गए उमर खालिद दस दिन की पुलिस रिमांड पर था। उसकी रिमांड अवधि 24 सितंबर को खत्म होने के बाद उसे फिर से अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

#DelhiViolence #UmarKhalid

Recommended