Coronavirus India Update : कुल मामले 57 लाख पार,24 घंटे में 86508 नए केस,1129 मौतें | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In India, cases of COVID-19 are increasing everyday. According to data released on Thursday by the Ministry of Health, the number of corona infections in the country has crossed 57 lakhs, 86,508 new cases of corona have been reported in the last 24 hours, during which 87,374 patients have been cured. The number of people recovering from corona on the sixth consecutive day is more than those infected. Tell you that according to the data released on Thursday, 1129 corona infected have also died in the country in 24 hours.

भारत में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 57 लाख के पार हो गई है,पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,508 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 87,374 मरीज ठीक हुए. लगातार छठवें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या संक्रमित होने वालों से ज्यादा है. आपको बता कि गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देश में 1129 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है.

##Coronavirus #Covid19
Recommended