रहस्य कैसे बना दण्डकारण्य वन, प्राचीन भारत का एक समृद्धिशाली राज्य मधुमंता . एक लड़की से बलात्कार का श्राप

  • 4 years ago
भारत एक बहुत प्राचीन देश है जिसे निर्मित होने में करोड़ों वर्ष लगे हैं इन वर्षों में अनेक अच्छे व बुरे शासकोंं ने यहाँ शासन किया है. कई बार अच्छे शासकों की संतानें भी क्रूरकर्मा हुईं हैं. इन्ही में से एक भारत के प्रसिद्ध व प्रजाप्रिय सूर्यवंशीय शासक हुए हैं इक्ष्वाकु जिनके सौ पुत्र थे जिनमें सबसे छोटा पुत्र बड़ा ही नीच था उसका नाम था दण्ड . इसी दण्ड के कारण आज तक भारत का बहुत बड़ा क्षेत्र भयंकर जंगल बना है. आइये जाने इस रहस्य को कि कैसे वना है यह दण्डकारण्य वन.

Recommended