Atal Tunnel: लाहुल के बुजुर्ग करेंगे अटल टनल में सबसे पहले सफर, जानिए क्या है वजह | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The eyes that have grown old waiting for the Rohtang tunnel, will soon show the Atal Tunnel Rohtang. Prime Minister Narendra Modi will honor the elders of Lahul Valley after inaugurating the Atal Tunnel on October 3. The state government will organize a program in honor of the elderly. After the release of the elderly, the tunnel will be taken by the bus for the first time. Prime Minister Narendra Modi will give green signal to this bus.

रोहतांग सुरंग के इंतजार में बूढ़ी हो चुकी आंखें अब जल्द ही अटल टनल रोहतांग का दीदार करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल का लोकार्पण करने के बाद लाहुल घाटी के बुर्जुगों को सम्मानित करेंगे। प्रदेश सरकार बुजुर्गों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करेगी। बुजुर्गों को लोकार्पण के बाद बस द्वारा सबसे पहले टनल की सैर करवाई जाएगी। इस बस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी देंगे।

#AtalTunnel #LahulElders #PMModi
Recommended