लखीमपुर: बिड़गती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- मितौली तहसील में पूर्व सपा विधायक की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मितौली को सौंपा गया। कोरोना संकट काल मे स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता, व्यापक भरस्टाचार, सरकारी उत्पीड़न, बदहाल किसान,युवाओं में बेरोजगारी, तथा गन्ना किसानों का भुगतान आदि जन समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में सपाइयों द्वारा प्रत्येक तहसील स्तर पर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देने का सामुहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इसी क्रम में कस्ता सपा के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह को सौंपा।इस दौरान जिला सचिव सर्वेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य सन्दीप वर्मा,जिला महासचिव छात्रसभा प्रवीण यादव,अभय सिंह इंद्रपाल राठौर,मंजू राज यादव,शिशुपाल राज,अबरार मंसूरी,वीरेंद्र वर्मा,नरेशपाल,विदित दीक्षित, राजेश पाल, सुचेन्द्र यादव,सलीम गाजी,रविशंकर, आदर्श सिंह,राजू रस्तोगी,इंतज अली,निमेष कुमार आदि तमाम सपाई मौजूद रहे।
Recommended