आदिवासी बस्ती के निवासियों के बीच में बुंदेलखंड राज्य बनाने की उठी मांग
  • 4 years ago
झांसी जिले के नगर निगम वार्ड नंबर 32 सखी पुरा पिछोर मैं आदिवासी बस्ती के निवासियों के बीच में बुंदेलखंड राज्य बनाने की उठी मांग 1983 से लेकर आज तक आदिवासी समाज को नहीं मिला कोई आवास, ना कोई शौचालय ना कोई रोजगार, न कोई शिक्षा, ना पानी की व्यवस्था है, ना बिजली की व्यवस्था है। आज भी आदिवासी समाज नगर निगम के वार्ड 32 स खीपुरा पिछोर में मूलभूत सुविधाओं के बिना रह रहे हैं। शासन प्रशासन आकर देख भर जाते हैं किंतु इनकी सुध लेने वाले कोई नहीं है। जिन लोगों ने नगर निगम का विधानसभा और लोकसभा में चुनाव में बोट लिए हैं। आज तक उनको झूठे जुमले के आलावा कुछ नहीं देते हैं। 1983 में कांग्रेस के शासनकाल में आदिवासी समाज को पट्टे दिए गए थे जिन पर यह लोग अपना कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं। इन सभी आदिवासी समाज के लोगों ने इस बार मन में ठाना है कि बुंदेलखंड राज नहीं तो कोई वोट नहीं जय जय बुंदेलखंड राज्य नारे लगाए गए।
Recommended