Coronavirus का क़हर,Parliament Monsoon session को छोटा करन की तैयारी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The rising figures of Corona may also have an impact on the Parliament session. Yes, it is being considered to end the monsoon session of Parliament before October 1, the Business Advisory Committee of the Lok Sabha chaired by Lok Sabha Speaker Om Birla met on Saturday evening. . The members of all the parties present in the meeting agreed that in view of the increasing cases of Corona, the proceedings of the House should be concluded before the scheduled time. The term of the current session of Parliament has been fixed till 1 October.

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का असर संसद सत्र पर भी पड़ सकता है.जी हां संसद का मानसून सत्र एक अक्तूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है,शनिवार शाम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा के बिजेनस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. बैठक में मौजूद सभी दलों के सदस्यों में इस बात को लेकर सहमति बनी कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्यवाही को निर्धारित समय से पहले ख़त्म किया जाए. संसद के वर्तमान सत्र की अवधि 1 अक्टूबर तक तय की गई है.

#Coronavirus #ParliamentSession
Recommended