Facebook और OLX पर आर्मी अफसर बता फ्रॉड करते थे बदमाश, 14 राज्यों में बिछाया था जाल | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Friday, the police made a big disclosure in the case of cheating through social media in Bharatpur. Police arrested 7 rogues who defrauded them through Facebook and OLX. Also, a minor is also detained. These gangs were cheating themselves in the name of selling goods by saying that they were army officers. SP Amandeep Kapoor said that more than 6 lakh rupees and several items including mobile, ATM card were recovered from the thugs.

भरतपुर में सोशल मीडिया के जरिए ठगी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स के जरिए ठगी करने वाले 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही, एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। यह गैंग खुद को आर्मी का अफसर बताकर सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रहे थे। एसपी अमनदीप कपूर ने बताया कि ठगों के पास से 6 लाख से ज्यादा रुपए और मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत कई सामान बरामद किया गया।

#Rajasthan #Bharatpur #Olx-FacebookFraud

Recommended