IPL 2020 : Ravindra Jadeja needs 73 runs to complete 2000 runs in IPL | Oneindia Sports
  • 4 years ago
Ravindra Jadeja is just 73 runs short of completing 2,000 runs in the league. The moment he will score his 73rd run, Jadeja will become the first all-rounder in IPL to achieve the rare feat of scoring 2, 000 runs and scalping 100 wickets. Jadeja, who has also been part of Rajasthan Royals, Kochi Tuskers Kerala and Gujarat Lions, has 1927 runs and 108 wickets under his belt. Jadeja has enjoyed much success with CSK, which is evident from that fact that he has always scalped over 10 wickets in a season with Yellow Army.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है. अल क्लासिको भी इसे कहा जाता है. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें जब भिड़ती है. तो मैच देखने लायक होता है. आईपीएल का आगाज ही इस बार चेन्नई और मुंबई के बीच मुकाबले से शुरू हो रहा है. ऐसे में हर किसी को एक हाई वोल्टेज मैच की उम्मीद है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए थोडा दबाव होगा. क्योंकि पिछले पांच मुकाबले मुंबई इंडियंस की टीम से हार चुकी है. और फाइनल भी. ऐसे में हार का बदला चुकता करने के इरादे से चेन्नई के किंग्स उतरेंगे. मुंबई इंडियंस के लिए इस बार रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे. ऐसा माना जा रहा है. पर उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज से खतरा होने वाला है.

#IPL2020 #RavindraJadeja #UAE
Recommended