पीएम के जन्मदिवस पर बुंदेलों ने खून से 70 खत भेजकर पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग की
  • 4 years ago
महोबा शहर कोतवाली के आल्हा चौक पर स्थित अम्बेडकर पार्क में एकजुट हुए बुंदेलों ने पीएम मोदी को खुश करने के लिए नायाब तरीका अपनाया है । बुंदेली समाज में शामिल कृष्णा शंकर जोशी, सुरेश सोनी, देवेन्द्र तिवारी, हरीओम निषाद, वीरेन्द्र अवस्थी, खुर्शीद आलम व बाबूलाल रैकवार आदि ने पहले अपना रक्त निकलवाया फिर वहीं प्रधानमंत्री के नाम बधाई संदेश लिखे। इस मौके पर संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि जिस तरह अपनी प्रिये को खुश करने के लिए प्रेमी उसके जन्मदिन पर अपने खून से खत लिखता है, वैसे ही हम भी अपने प्रिय प्रधानमंत्री को रिझाने के लिए उनके जन्मदिन पर खून से खत लिख रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है बल्कि हम लोग सात बार पहले भी मोदी जी को खून से खत लिख चुके हैं। बुंदेलखंड राज्य निर्माण का ये सबसे बढ़िया मौका है। केन्द्र, उत्तर प्रदेश व मध्यप्रदेश तीनों जगह भाजपा की सरकार है। वैसे भी भाजपा हमेशा छोटे राज्यों की पक्षधर रही है। अगर ऐसा न होता तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक साथ तीन नये राज्य क्यों बनाते। बुंदेलखंड राज्य की लड़ाई 30 साल पुरानी है।
Recommended