PM Modi से लोगों ने पूछा बर्थडे गिफ्ट में क्या चाहिए, प्रधानमंत्री ने शेयर की लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Prime Minister Narendra Modi turned 70 on Thursday, 17 September. During this, many celebrities and politicians of the country and abroad congratulated him on his birthday. From morning onwards, there was a wave of people congratulating him on social media platforms. Many people asked PM Modi what he wanted as a birthday gift. Prime Minister Modi expressed his birthday-wish late on Thursday night amid Coronavirus crisis.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 17 सितंबर को 70 वर्ष के हो गए. इस दौरान, देश-विदेश की कई मशहूर हस्तियों और राजनेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. सुबह से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. कई लोगों ने पीएम मोदी से पूछा उन्हें बर्थडे गिफ्ट (Birthday Gift) के रूप में क्या चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोनावायरस संकट के बीच गुरुवार देर रात अपनी बर्थ-डे विश जाहिर की.

#PMModi #PMModiBirthday

Recommended