Asteriod: धरती की तरफ इतनी तेजी से बढ़ रही आसमानी आफत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
As per NASA’s Centre for Near-Earth Object studies (CNEOS), a ‘potentially hazardous’ asteroid is all set to rush past the earth at a speed of 38,620 kmph or 24,000 mph on September 14. The size of the heavenly body is as big as two football fields put together or to the iconic ‘London Eye’.

साल 2020 में दुनिया के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ कोरोना जैसी भीषण महामारी दुनियाभर में के करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है, तो दूसरी तरफ अब एक और आसमानी आफत धरती की ओर तेजी से बढ़ रही है. अंतरिक्ष एजेंसी नासा के मुताबिक 14 सितंबर को एक एस्टेरोइड धरती के करीब से गुजरा था. लेकिन अब 17 सितंबर को भी एक एस्टेरोइड धरती के पास से गुजरने का अनुमान है.

#Asteroid #Earth #NASA #Space
Recommended