UP Govt Job: जानें, क्या है संविदा भर्ती का प्रस्ताव, जिस पर मचा है सियासी बवाल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Yogi government of Uttar Pradesh is coming up with a contractual offer for five years after recruitment in government jobs of Group 'B' and 'C'. This proposal of the Yogi government has created a stir in the state's politics. The opposition has attacked the government. So now the opposition of the ruling party is also being raised. BJP's Legislative Council member Devendra Pratap Singh has written a letter to Chief Minister Yogi Adityanath requesting the cancellation of this proposal.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समूह 'ख' और ग' की सरकारी नौकरियों में भर्ती के बाद पांच साल तक संविदा प्रस्ताव लेकर आ रही है. योगी सरकार के इस प्रस्ताव ने सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है। विपक्ष ने सरकार पर हमला बोल दिया है. तो अब सत्तापक्ष से भी विरोध के सुर उठने लगे हैं. बीजेपी के विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस प्रस्ताव को रद्द करने का अनुरोध किया है।

#UttarPradeshNews #UPGovtJob #YogiAdityanath

Recommended