IPL 2020 : Amit Mishra can break Lasith Malinga's huge record this season | Oneindia Sports
  • 4 years ago
The thirteenth edition of IPL will be underway on September 19 in the United Arab Emirates. Indian leg-spinner Amit Mishra, who spearheads the spin segment of Delhi Capitals, will have plenty to offer this season. Mumbai Indian's Pacer Lasith Malinga's Absence give Mishra the chance to be the top wicket taking bowler in the history of this tournament.
UAE में 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 में मुंबई इंडियंस के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा इस बार निजी कारणों से टीम का हिस्सा नहीं हैं वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं। ऐसे में मलिंगा की गैर हाज़िरी में दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा के पास सुनहरा मौका होगा मलिंगा के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर खुद टॉप पर काबिज होने का। दरअसल 122 मैचों में लसिथ मलिंगा ने 170 विकेट हासिल किये हैं तो वही दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने 147 मैचों में 157 विकेट झटक लिए हैं, लिहाज़ा अगर मिश्रा इस सीजन 14 विकेट और चटका लेते हैं तो वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे।
#IPL2020 #AmitMishra #LasithMalinga

Recommended