Rajasthan में Ashok Gehlot सरकार ने तबादलों से रोक हटाई, जारी हुये आदेश | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Just before the election of Zilla Parishad and Panchayat Samitis, the Ashok Gehlot government of the state has lifted the ban on transfers of all departments. It was banned on 30 September last year. The State Administrative Reforms Department has issued orders to lift the ban. In view of the status of covid-19 in the state, all applications for transfers will now be accepted online.

जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव से ठीक पहले प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने सभी विभागों के तबादलों पर लगी रोक हटा दी है. गत वर्ष 30 सितंबर को ये रोक लगाई थी. राज्य के प्रशासनिक सुधार विभाग ने रोक हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर तबादलों के सभी आवेदन अब ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.

#Rajasthan #AshokGehlotGovernment #EmployeeTransferBan
Recommended