India-China Tension : Rajnath Singh ने Lok Sabha में चुन-चुनकर बताई चीन की करतूत | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Defense Minister Rajnath Singh on Tuesday gave a statement in the Lok Sabha on the tension between India and China over LAC in Ladakh. Rajnath Singh said that from April till now, there have been several attempts to infiltrate from China. Rajnath Singh said in the Lok Sabha that as of now, China has gathered a large number of troops and ammunition in LAC and interior areas. The Indian Army has also made complete preparations. And big news of the day.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारत-चीन के बीच लद्दाख में LAC पर जारी तनाव को लेकर लोकसभा में बयान दिया. राजनाथ सिंह ने बताया कि अप्रैल से लेकर अबतक चीन की ओर से कई बार घुसपैठ की कोशिश की गई है. राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि अभी की स्थिति के अनुसार, चीन ने LAC और अंदरूनी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में सैनिक टुकड़ियां और गोला बारूद को इकट्ठा किया है. भारतीय सेना ने भी पूरी तैयारी कर ली है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #RajnathSingh #OneindiaHindi
Recommended