America से आगे निकला China, तैयार किया तैरने वाला Spaceport | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
It's being developed by the China Aerospace Science and Technology Corp (CASC), the nation’s biggest defence contractor, Universe Today reports. "In the near future, launch facilities located at sea are expected to be a lot more common," the news site said. As well as light vehicles, the Eastern Aerospace Port (EAP) will handle the launch of small rockets, satellites and other space technologies.

चीन ने अमेरिकी स्पेस इंडस्ट्री को पीछे छोड़ते हुए एक नई उपलब्धि हासिल की है. उसने तैरने वाला स्पेसपोर्ट बनाया है. यानी ऐसा जहाज जहां से अंतरिक्ष में जाने वाले रॉकेट्स लॉन्च किए जा सकते हैं. इसका उपयोग चीन प्रशांत महासागर में रॉकेट लॉन्च के लिए करेगा. ताकि अपने सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में कम समय में लॉन्च कर सके. चीन के इस तैरने वाले स्पेसपोर्ट का नाम है ईस्ट एयरोस्पेस पोर्ट. इसका पहला परीक्षण मंगलवार को शैंडोंग प्रांत के तटीय शहर हैयांग के पास समुद्र में किया गया.

#China #Spaceport #OneindiaHindi

Recommended