मोबाइल पर बात करते करते युवक खुदा मालगाड़ी के सामने हुई दर्दनाक मौत

  • 4 years ago
चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर के पास मेन लाइन पर एक अज्ञात युवक मोबाइल से बात करते करते अचानक मालगाड़ी के सामने कुदा जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज करीब दोपहर 1:10 पर मुगलसराय से ऊंचाहार जा रही मालगाड़ी वैगन के सामने परसीपुर रेलवे स्टेशन के पास साइकिल से आया युवक। अचानक बात करते-करते मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दिया। मालगाड़ी के बैगन उसके ऊपर से गुजरते गए। जिससे युवक का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह युवक पर परसीपुर रेलवे स्टेशन पर अपनी नीली कलर की साइकिल से आधे घंटे पहले आया था और प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहा था। बात करते करते अचानक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनीईईह लीला समाप्त कर ली। फिलहाल युवक का शव रेलवे ट्रैक पर करीब 4 से 5 घंटे तक पड़ा रहा। शाम के करीब 5:00 बजे के बाद आरपी एफ आने के बाद ही रेलवे ट्रैक से शव को हटाया जा सका। इस संवेदनहीनता पर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है फिलहाल युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। 

Recommended