जेसीबी लेकर अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग का धावा
  • 4 years ago
जनपद में अवैध शराब पर जेसीबी से का प्रहार।आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाये अभियान में जेसीबी की ली जा रही मदत।जमीन में गड़े लहंग को जेसीबी की निकाल कर नष्ट किया जा रहा है।
जिले में आबकारी विभाग इन दिनों जेबीसी के साथ अवैध शराब माफियाओं के यहाँ धावा बोल रही है।मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ के कंजड़ बस्ती में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के कारोबार के रोकधाम के लिए बड़ी छापेमारी किया।इस दौरान टीम ने अब तक 35 से 40 अवैध शराब बनाने की भठ्ठियों को तोड़ा और भारी मात्रा में कच्ची देशी शराब को नष्ट किया।शराब तस्करों द्वारा जमीन में दबा कर रख्खे गये अवैध शराब को जेसीबी की मदत से जमीन से निकाल कर उसे नष्ट किया गया।इस अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
वहीं आबकारी कर्मियों ने कंजड़ बस्ती में छिपाकर रखे गए महुए के लहन से भरे ड्रम बहाकर नष्ट कर दिए। छापामार दल ने घेराबन्दी करके कब्जे से 85 लिटर कच्ची शराब बरामद कर ली। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी, हालांकि मौके पर सभी अवैध शराब निर्माता फरार हो गए। इस कार्रवाई में आबकारी आयुक्त नीरज द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, राजेश कुमार, राजबहादुर एवं महिला आबकारी आरक्षी सुनीता देवी, सहित स्थानीय चौकी के उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार, राजकुमार आदि लोग मौजूद रहे।अभियान के बारे में बताते हुए।आबकारी अधिकारी नीरज दृवेदी का कहना है कि 18 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।जिसमे अवैध शराब का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।उनका कहना है कि शराब माफिया कच्ची अवैध शराब को छिपाने के लिए जमीन में दबा देते थे।जिन्हें निकालने के लिए बड़ी दिक्कत होती थी।इस लिए इस बार छापेमारी में जेसीबी को लगाया गया है।
Recommended