प्रयागराज: शंकरगढ़ इलाके के कारिया खुर्द में निकला विशालकाय अजगर

  • 4 years ago
प्रयागराज के शंकरगढ़ इलाके के करिया खुर्द गांव में सोमवार को एक विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। लगभग 10 फीट लंबे अजगर के निकलने से लोगों में भगदड़ मच गई। दरअसल लोगों की भीड़ देखकर अजगर गांव के एक कच्चे मकान में घुस गया। ग्रामीणों ने अजगर को निकालने की काफी कोशिश की। लेकिन अजगर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लोगों की भीड़ देखकर अजगर जान बचाने के लिए भूसे में छिप गया। काफी देर की मशक्कत के बाद पुलिस भी अजगर को काबू नहीं कर पाई। जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को भी बुलाना पड़ा। वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया। वन कर्मियों ने अजगर को बोरे में बंद कर दूर ले जाकर जंगलों में छोड़ दिया। लगभग तीन घंटे तक चले हो हंगामे और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Recommended