Ramdas Athawale ने की Maharashtra में राष्ट्रपति शासन की मांग, पूर्व नेवी अफसर मारपीट मामला|वनइंडिया
  • 4 years ago
Union Minister Ramdas Athawale on Sunday arrived at the residence of Madan Sharma, the retired Navy officer who was beaten up by alleged Shiv Sena workers on September 11, to meet him. Madan Sharma was horrifically thrashed for forwarding on social media a cartoon mocking Chief Minister Uddhav Thackeray. Six persons were arrested in the case and later granted bail. Watch video,

मुंबई में पूर्व नौसेना अधिकारी से मारपीट का मामला अब बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले पू्र्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. जिसके बाद रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो. वहीं कथित शिवसैनिकों की गुंडागर्दी का शिकार हुए पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा ने कहा कि इससे पहले कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था और बिगड़े यहां राष्ट्रपति शासन लागू कर देना चाहिए.देखें वीडियो

#ExNavyOfficerMadanSharma #RamdasAthawale
Recommended