Delhi Metro की पूरी सेवा बहाल, 1.5 लाख लोगों ने किया सफर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The metro service has resumed in Delhi after five months amid growing cases of corona infection. Metro service has been started on all the lines of Delhi Metro. At the same time, the metro has gained momentum after the service was restored. The number of passengers in the Delhi Metro is increasing. By 7.30 pm on Saturday, more than 1.5 lakh passengers traveled in the metro.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पांच महीने बाद दिल्ली में मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई है. दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा शुरु कर दी गई है। वहीं सेवा बहाल होने के बाद के बाद मेट्रो ने रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार शाम 7.30 बजे तक डेढ़ लाख से अधिक यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया।

#DelhiMetro #DMRC #Coronavirus
Recommended