CBI ने GST के दो अधिकारियों पर मामला दर्ज किया,5 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The Central Investigation Agency CBI has registered a case against two former officials of tax evasion branch of GST, alleging that they had demanded a bribe of Rs 5 crore to settle a case. Let me tell you that. CBI has registered a case against Sudha Rani Chilka, former Deputy Commissioner of GST department and Superintendent of Department, Srinivas Gandhi Bolineni.

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने gst की कर चोरी शाखा के दो पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है,दोनों अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की रिश्वत की मांग की थी. आपको बता दें कि. जीएसटी विभाग की पूर्व उपायुक्त सुधा रानी चिलका और विभाग के अधीक्षक श्रीनिवास गांधी बोलिनेनी के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया गया है

#CBI #GST #NirmalaSitharaman

Recommended