Kangana Ranaut का दफ्तर ढहा दिया पर BMC ने इन अवैध निर्माणों पर नहीं की कार्रवाई? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
While BMC on Wednesday demolished unauthorised constructions at Kangana Ranaut’s office premises in Bandra’s Pali Hill within 24 hours of issuing a stop work notice to the actor, it had taken action in only 10.47 per cent of the complaints of illegal constructions it had received from 2016 to 2019.Watch video,

शिवसेना नियंत्रित बीएमसी ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत के बांद्रा स्थित बंगले में हुए अवैध निर्माणों को ढहा दिया.मुंबई में इमारतों का अवैध तरीके से निर्माण किया जाना कोई नई बात नहीं है और इसे लेकर विभाग को कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं, लेकिन इसमें से काफी कम मामलों में ही बीएमसी ने कार्रवाई की है. आरटीआई के मुातिबक 1 मार्च 2016 से 8 जुलाई 2019 के बीच बीएमसी को मिली अवैध निर्माण की कुल शिकायतों में से उस समय तक सिर्फ 10.47 फीसदी मामलों में कार्रवाई हुई थी.देखें वीडियो

#KanganaRanaut #BMC #RTI
Recommended