Reliance ने रचा एक और इतिहास 200 Arab Dollar की बनी पहली कंपनी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Mukesh Ambani-led Reliance Industries Ltd has become India's first company to cross the $200 billion market cap after its shares surged nearly 157% since mid-March. The rise in market value of the oil-to-telecom conglomerate is driven by its retail and telecom operations.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 200 अरब डॉलर यानी करीब 15 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई. गुरुवार के सत्र में कारोबार के दौरान RIL के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया. कंपनी के शेयर बीएसई पर 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए.

#RelianceIndustries #MukeshAmbani #RILMarketCap
Recommended