लखीमपुर: मगरमच्छ पकड़ने के एवज में ग्रामीणों ने मांगे 50हजार, समझाने पर भी नहीं माने तो वन विभाग ने बुलाई पुलिस

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी- ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ पकड़ने की एवज में वन विभाग से 50 हजार रुपये की मांग की, समझाने पर भी न मानने पर वन विभाग की टीम ने पुलिस को बुला लिया, जिस पर ग्रामीण तितर-बितर हुए। थाना क्षेत्र के गांव मिदनिया के बाहर स्थित तालाब में मंगलवार दोपहर एक मगरमच्छ दिखाई दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी धौरहरा अनिल शाह, वन दरोगा लतीफ एवं सत्यप्रकाश वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया। मगर, शाम तक असफल रहे। इससे वनकर्मी खाली हाथ लौट गए। बुधवार सुबह तालाब से बाहर मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों ने वन विभाग, डायल 112 पर जानकारी दी। ग्रामीणों ने पीआरवी 2894 स्टाफ सहित वन दरोगा लतीफ, सत्यप्रकाश ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। जब वनकर्मी उसे ले जाने लगे तो ग्रामीणों ने पकड़वाने के बदले 50 हजार रुपये मांगे। मगरमच्छ को ले जाने से मना करने पर वन दरोगा लतीफ एवं प्रधान शर्मा प्रसाद ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। इस पर वन विभाग की टीम ने पुलिस सहित तहसीलदार धौरहरा को सूचना दी।

Recommended