Bihar Election 2020: नौकरियों की बारिश, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Tuesday was very important for the whole of Bihar including Patna. Nitish Kumar, the head of Bihar, took a very important decision in the cabinet meeting that lasted till late evening. Many big decisions were taken in this meeting. A total of 61 agents are stamped. Sanction has been given to fill 3647 vacancies in various departments. However, many political parties are also looking at linking this cabinet meeting with the upcoming Bihar assembly elections.

पटना सहित पूरे बिहार के लिए मंगलवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। देर शाम तक चले कैबिनेट बैठक में काफी महत्वपूर्ण निर्णय बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने लिया। इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। कुल 61 एजेंटों पर मुहर लगी है। विभिन्न विभागों में खाली पड़े 3647 पदों को भरने की स्वीकृति दी गई है। हालांकि कई राजनीतिक पार्टियां इस कैबिनेट की बैठक को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देख रही हैं ।

#BiharElection2020: #NitishGovernment #JobsRain
Recommended