Bihar STET Exam: आज से 21 सितंबर तक चलेगी STET परीक्षा, 12 शहरों में बने 60 केंद्र | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Secondary teacher eligibility test has finally started from today in the midst of corona crisis. This exam will run from September 9 to September 21. All the preparations were completed by the administration and BSEB regarding the exam. Apart from Patna in Bihar, examination centers have also been set up in Bhojpur, Muzaffarpur, Bhagalpur, Gaya, Chapra, Darbhanga and Purnia. Let us tell you that this time the STET exam is being done online, which is being conducted by Beltron.

कोरोना संकट के बीच आज से आखिरकार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा शुरू गई है. 9 सितंबर से लेकर ये परीक्षा 21 सितंबर तक चलेगी. परीक्षा को लेकर प्रशासन और बीएसईबी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. बिहार में पटना के अलावा भोजपुर, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, छपरा, दरभंगा और पूर्णिया में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आपको बता दें कि इस बार एसटीईटी परीक्षा ऑनलाइन हो रही है, जिसे बेल्ट्रॉन आयोजित कर रहा है.

#Bihar #STETExam2020 #BSEB
Recommended