Modi Government ने Defense Sector में 74% FDI को दी मंजूरी | Monsoon Session | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The monsoon session of Parliament is scheduled to begin on 14 September. It is expected that this time many bills will be passed in the session. In these bills, there is a possibility of increasing the FDI limit in defense sector. On Wednesday, the central government approved a proposal to increase the FDI limit in the defense sector. In the defense sector, FDI has now been increased to 49 percent to 74 percent. It is now being told that the bill related to this will be introduced in the monsoon session starting from 14 September.

संसद का मानसून सत्र 14 सितंबर से शुरू होने वाला है. उम्मीद की जा रही है कि इस बार सत्र में कई बिल पास होंगे. इन्हीं बिल में रक्षा क्षेत्र में FDI लिमिट बढ़ाने बढ़ाने पर बिल आने की संभावना है. बुधवार को केंद्र सरकार ने रक्षा क्षेत्र में FDI लिमिट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रक्षा क्षेत्र में अब 49 फीसदी FDI को बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया गया है. अब बताया जा रहा है कि इससे जुड़ा बिल 14 सितंबर से शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र में पेश किया जाएगा.

#DefenseSector #FDI #oneindiahindi
Recommended