Pash Birth Anniversary: पाश ने बताया था सबसे खतरनाक क्या होता है? | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Pash (9 September 1950 – 23 March 1988) was the pen name of Avtar Singh Sandhu,[1] one of the major poets of the Naxalite movement in the Punjabi literature of the 1970s. He was killed by Khalistani extremists on 23 March 1988.[2] His strongly left-wing views were reflected in his poetry.

अवतार सिंह संधू उर्फ 'पाश' की...जिनके रग-रग में क्रांति की भावना थी. जिनके हर शब्द में इंकलाब था. जिनके हर बोल में निर्भयता थी. जो अपनी कविताओं के जरिए लोहा खाने और बीवी को बहन कहने का मद्दा रखते थे. जो दुनिया को असली खतरे से आगाह करते थे. उनके यही लब. यही बोल. खरते के प्रति आगाह करने का यही तरीका उनके लिए खतरा बन गया. 9 सितंबर 1950 को जन्म लिए एक इंकलाबी पंजाबी कवि अवतार सिंह संधू उर्फ ‘पाश’ को खालिस्तानी उग्रवादियों ने 23 मार्च 1988 को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

#AvatarSinghSandhu #Pash #OneindiaHindi

Recommended