इलाज न मिलने पर घंटों फर्श पर दर्द से तड़पती रही मासूम
  • 4 years ago
जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटीलेटर पर है। शासन का गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज का दावा जिला अस्पताल में खोखला साबित हो रहा है। एक बार फिर जिला अस्पताल में डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है। इलाज न मिलने पर एक 13 वर्षीय किशोरी घंटों दर्द से फर्श पर तड़पती रही। काफी जद्दोजेहत करने के बाद किशोरी को इलाज नसीब हो सका।
कन्नौज क्षेत्र के जलालपुर अमरा गांव निवासी रोशनी को अचानक पेट में तेज दर्द होने पर परिजन जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बच्ची का इलाज करना तो दूर देखना भी मुनासिफ नहीं समझा। कर्मचारियों ने बच्ची को लिटाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं दिया। परिजन बच्ची को फर्श पर लेकर ही बैठ गए। वह घंटों पर फर्श पर दर्द से तड़पती रही। पिता के काफी मिनन्तें करने के बाद डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। सीएमएस डॉ. शक्ति बसु का कहना है कि बच्ची पथरी की समस्या से पीड़ित थी। सर्जन को बोल दिया गया है। इलाज शुरू करवा दिया गया है।
Recommended