Coronavirus India Update : Corona Active मामलों के 62% मामले 5 राज्यों में | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Union Health Ministry and the ICMR held a press conference on Tuesday regarding the status of Kovid-19 epidemic in the country. In the press conference, the Ministry of Health said that the number of patients recovering from the corona virus in the country has been steadily increasing and mortality has been decreasing. The ministry said that 62 per cent of the total active cases of the country are in five states.


देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मृत्यु दर में कमी देखने को मिल रही है। मंत्रालय ने कहा कि देश के कुल सक्रिय मामलों के 62 फीसदी मामले पांच राज्यों में हैं।

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended