Two times World Cup Winner Yuvraj Singh eyes BBL stint in upcoming season | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Yuvraj Singh’s manager Jason Warne of W Sports and Media recently confirmed talk of the cricketer’s potential return to the field through the Big Bash League 2020-21 season. While speaking with The Age on Monday, September 7, Warne said: “We're working with Cricket Australia (CA) to try to find him a home.” He also implied that Cricket Australia is keen to have Yuvraj Singh on board as they are trying to find a Big Bash League team for the T20 veteran.

लिमिटेड ओवर फोर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे युवराज सिंह फिर से मैदान पर लौटने की तैयारी में हैं. जी हाँ, युवराज सिंह विदेशी लीग में खेलने के प्लान में हैं. सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है. हर साल होने वाले टूर्नामेंट में युवी अपना जलवा दिखाना चाहते हैं. दरअसल, अभी तक BBL में भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेल सका है, क्योंकि बीसीसीआइ अपने एक्टिव प्लेयर्स को विदेशी टी20 लीग में खेलने की इजाजत नहीं देती है. हालांकि, युवराज सिंह का मामला अलग है, क्योंकि उन्होंने बीसीसीआइ की हर तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

#YuvrajSingh #BBL #IPL2020
Recommended