International Literacy Day 2020: India में साक्षरता की राह में सबसे बड़े रोड़े | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
At the 14th session of UNESCO’s general conference in 1966, the first ever International Literacy Day was declared and since then it has been celebrated annually on September 8, in an effort to highlight the importance of literacy to individuals and communities around the world.

प्रसिद्ध अविष्कारक बेंजामिन फ्रैंकलिन ने कहा है किसी भी देश के लिए सबसे बेहतर निवेश है उसके शिक्षा क्षेत्र में किया गया निवेश होता है। इसका उद्देश्य व्यक्तिगत, सामुदायिक और सामाजिक रूप से साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालना है। इसी भावना के तहत पूरे विश्व में 8 सितंबर को साक्षरता दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य समाज में लोगों के प्रति शिक्षा को प्राथमिकता देने को बढ़ावा देना है।

#WorldLiteracyDay2020 #India #OneindiaHindi
Recommended