Bihar Assembly Election 2020: नीतीश की पहली वर्चुअल रैली, चौराहों पर लगाई गई LED | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Janata Dal United Supremo and Chief Minister Nitish Kumar on Monday started their election campaign with a virtual rally. Nitish Kumar addressed the rally from the platform of the newly constructed Karpoori auditorium at JDU headquarters in Patna. The party named it 'Nishcha Samvad'. During the rally, the Chief Minister spoke about the actions taken during the Corona transition, as well as appealed to the people to be vigilant and cautious about it.

जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वर्चुअल रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का आगाज किया। नीतीश कुमार ने पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में बने नवनिर्मित कर्पूरी सभागार के मंच से रैली को संबोधित किया। इसे पार्टी ने 'निश्चय संवाद' का नाम दिया। रैली के दौरान मुख्‍यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए कार्यों को बताया, साथ ही लोगों से इसको लेकर सजग और सतर्क रहने की अपील की।

#BiharAssemblyElection2020 #CMNitishVirtualRally #NischaySamvad
Recommended