Coronavirus vaccine: Australian Health Minister का ऐलान, January में आएगा टीका | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A coronavirus vaccine set to be rolled out in Australia in January will require two injections and is expected to provide immunity for several years, health minister Greg Hunt said today. The federal government has signed a deal to buy a vaccine being developed at Oxford University and will also produce one being developed at the University of Queensland if they are deemed safe.


ऑस्ट्रेलिया के हेल्थ मिनिस्टर ग्रेग हंट ने कहा कि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में एक कोरोनो वायरस की वैक्सीन आ जाएगी। जिसके दो शॉट लोगों को दिए जाएंगे। ये वैक्सीन सुरक्षित है और कई वर्षों तक लोगों की कोरोना वायरस से रक्षा करेगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से विकसित वैक्सीन को भी खरीदने के लिए समझौता किया है। ग्रेग हंट के मुताबिक अगर ये वैक्सीन सुरक्षित साबित हुई तो क्वींसलैंड विश्वविद्यालय में इसको विकसित किया जाएगा।

#Coronavirus #Australia #Vaccine #OneindiaHindi
Recommended