Unlock 4: सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच 169 दिन बाद पटरी पर ऐसे दौड़ी Delhi Metro | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In the midst of Corona crisis, after 169 days, the closed metro has started running once again. In fact, since Monday, services in the metro have been started once again in other states across the country including Delhi. Delhi Metro ran after 169 days amid Corona crisis. Today i.e. September 7, only the Metro started from Yellow Line (Samaypur Badli to Huda City Center. Metro started from Huda City Center to Samaypur Badli from 7 am. This has given a relief to Delhiites, DMRC Director AK Garg He himself took the Metro this morning and took a look at the situation . He said that people are satisfied with the arrangements made by DMRC.

कोरोना संकट के बीच 169 दिन के बाद बंद मेट्रो एक बार फिर दौड़ना शुरू हो गई है. दरअसल, सोमवार से दिल्ली समेत देशभर के अन्य राज्यों में भी मेट्रो में सेवाओं को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. कोरोना संकट के बीच 169 दिन के बाद दिल्ली मेट्रो चली. आज यानी 7 सितंबर से सिर्फ येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक मेट्रो शुरू हुई. सुबह 7 बजे से हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली के लिए मेट्रो रवाना हुई. इससे दिल्लीवासियों को एक राहत मिली है, डीएमआरसी के डायरेक्टर ए के गर्ग ने खुद आज सुबह मेट्रो का सफर किया और हालात का यजा लिया...उन्होंने बताया कि लोग dmrc की तरफ से किए गए इंतजामों से संतुष्ट हैं।

#DMRC #DelhiMetro #Unlock4
Recommended