लखीमपुर: सीओ पर कार्रवाई को लेकर अड़े परिजन, नहीं कर रहे अंतिम संस्कार
  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी:-निघासन से तीन बार विधायक रहे लखीमपुर के दिग्गज नेता निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की भूमि विवाद को लेकर हुए झगड़े के दौरान रविवार को मौत हो गई। इस मामले में काफी बवाल के बाद पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपित राधेश्याम गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता का पर्स भी मौके से मिला है, जिसमें उसका पैन कार्ड मिला है। परिवारीजन के गंभीर आरोप लगाने के बाद सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती को हटाकर डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया है। तीन बार के विधायक रहे निरवेंद्र कुमार मिश्र मुन्ना के परिवारीजन सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती रहे पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से गुस्से में हैं। सोमवार को सुबह से ही मुन्ना के गांव त्रिकोलिया में भारी भीड़ उमड़ रही है। उनके बेटे संजीव कुमार का कहना है जब तक सीओ पलिया कुलदीप कुकरेती पर एफआइआर दर्ज नहीं होती तब तक वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।संजीव का कहना है कि उनके पिता के अंतिम दर्शन करने को जिले भर से लोग उमड़ रहे हैं जिनको पुलिस कई जगह बैरिकेडिंग कर रोक रही है। यहां पर लोगों की भावनाओं को कुचला जा रहा है। संजीव का कहना है कि हत्या के बाकी आरोपित अभी तक आजाद घूम रहे हैं। घरवालों ने आरोप लगाया कि एसपी सत्येंद्र कुमार ने पोस्टमार्टम से पहले ही कैसे जान लिया कि पूर्व विधायक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। 
Recommended