Corona Vaccine : Russia का दावा,इसी हफ्ते लोगों को मिल सकती है कोरोना वैक्सीन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Russia has given good news amid increasing cases of corona virus worldwide. A Russian official says that from this week, the Corona virus vaccine Sputnik V will be released to ordinary citizens. Explain that this vaccine was launched by Russian President Vladimir Putin on 11 August. This vaccine has been developed by the Gamalaya Research Institute of Moscow in collaboration with the Russian Ministry of Defense as a base for adenoviruses.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच रूस ने खुशखबरी दी है। रूस के एक अधिकारी का कहना है कि इस हफ्ते से कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक वी को आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि इस वैक्सीन को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 11 अगस्त को लॉन्च किया था। इस वैक्सीन को मॉस्‍को के गामलेया रिसर्च इंस्टिट्यूट ने रूसी रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर एडेनोवायरस को बेस बनाकर तैयार किया है।

#Coronavirus #Russia #CoronaVaccine
Recommended