लखीमपुर: बीच चौराहे पर भिड़े ट्रांसपोर्टर, कोतवाली में हंगामा

  • 4 years ago
लखीमपुर खीरी:-शहर के छाउछ चौराहे पर शनिवार को दो ट्रांसपोर्टरों के लोगों के बीच विवाद हुआ। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को मारा पीटा। सूचना पर गई कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया। दोनों पक्षों के लोग कोतवाली आ रहे थे। यहां कोतवाली के गेट पर दोनो फिर भिड़ गए। दोनों तरफ के लोगों ने गाली गलौज की और हंगामा होने लगा। पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया है। किसी भी तरफ से अभी तक कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है। ट्रांसपोर्टर मोहन बाजपेई और विकास शुक्ला के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इनके चालक और परिचालकों में मारपीट होती रहती है। विकास शुक्ला ने बताया कि उनकी बस लखीमपुर मैगलगंज रोड पर चलती है। इसकी परमीशन डीएम ने दी है। विकास का आरोप है कि मोहन बाजपेई उसकी बस चलने नहीं देते है। उनकी बस का चालान करा दिया जाता है। हर रोज चालकों और परिजनों के साथ मारपीट होती है। विकास ने बताया कि शनिवार को उनकी बस जा रही थी। छाउछ चौराहे पर मारपीट हुई। विकास के भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उस पर जांच कर ही रही थी। तभी कोतवाली आ रहे दोनों गुट कोतवाली गेट पर भिड़ गए। कोतवाली में हगांमा हुआ। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया है।

Recommended