क्षेत्रीय विधायक रामलाल मालवीय ने प्रशासनिक अमले के साथ किया दौरा

  • 4 years ago
मध्य प्रदेश। कोरोनो संकट में हालात बद से बदत्तर हो गए है। जहाँ एक और आर्थिक मंदी ने रोजी रोजगार को छीन लिया है। वही देश की रीढ़ माने जाने वाला धरती से उपज उगाने वाला किसान भी अब वायरसों से परेशान है। अंचल की फसलें वायरस की शिकार हो गई है। किसानों की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। अंचल के किसान की माली हालत बद से बद्दतर हो गई हैं। उधार लेकर सोयाबीन बोया लेकिन अंचल की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी हैं। दर्द बाटने के लिये अब सिलसिलेवार रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की परेशानी को समझने के लिये पीला मोजक और अन्य प्रकार की बीमारियों से खराब हुई फसल निरीक्षण का दोर जारी हैं। इसी कड़ी में घटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल मालवीय ने ऐस डी ऐम गोविंद दुबे, तहसीलदार शिवराम कनासे नायब तहसीलदार लोकेश चौहान व कृषि अधिाकारी बी एल मंडोर एस ए डीओ कृषि विस्तार अधिकारी बी एल शर्मा तथा राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ अतिवृष्टी से झुलसा रोग एवं तना मक्खी से नष्ट हुई क्षैत्र के किसानों की सोयाबीन फसल का स्थल परीक्षण कर गांवों के किसानों से तथा कई गांवों में खेत पर जाकर किसानों से चर्चा की। विधायक मालविय ने सर्वे कार्य शीघ्र कराकर 40 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की है।

Recommended