Sumit Nagal exits from US Open after facing defeat against Dominic Thiem |Oneindia Sports
  • 4 years ago
India's Sumit Nagal failed to spoil the party for birthday boy Dominic Thiem on Thursday, but still managed to grab eyeballs thanks to his dogged performance in the US Open second round match at the Arthur Ashe Stadium. Thiem, who turned 27, eased to a 6-3, 6-3, 6-2 win to set up a third-round clash against Marin Cilic. While Sumit Nagal was unable to really test the world number three, who put in a dominant display, the Indian showed moments of brilliance that even Thiem applauded.

टेनिस की दुनिया में इन दिनों भारत की तरफ से सुमित नागल खूब नाम कमा रहे हैं. और नाम रोशन कर रहे हैं. यूएस ओपन के दूसरे राउंड तक सुमित नागल पहुंचे और वहां उन्हें डोमिनिक थियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके सुमित नागल ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. सुमित नागल पहली बार यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंचे. पिछले साल पहले ही राउंड से सुमित बाहर हो गए थे. क्योंकि सामना रोजर फेडरर से हुआ था. पर हरियाणा के इस लड़के ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए डोमिनिक थियम को चैलेंज किया और खेला भी. सुमित नागल का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थियम से था. नागल को हालांकि सीधे सेटों में शिकस्त मिली.

#SumitNagal #DominicThiem #USOpen
Recommended