नेपानगर क्षेत्र के खकनार में सोयाबीन फसल खराब को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे किसान

  • 4 years ago
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार में सोयाबीन फसल पर यलो मैजिक नामक वायरस का अटैक आ जाने से सैकड़ों एकड़ सोयाबीन की फसल पीली पढ़कर सूखने लगी है। जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है। साथ ही उन्हें आर्थिक हानि भी उठाना पड़ रही है। वायरस के अटैक से परेशान किसानों ने अपनी फसल उखाड़ खकनार तहसील कार्यालय में तहसीलदार के समक्ष ले गए एवं फसलों का सर्वे कर मुआवजे की मांग की है। किसानों ने आरोप लगाया है कि पिछले 2 वर्षों से सोयाबीन फसल पर वायरस का प्रकोप दिखा जा रहा है लेकिन कृषि वैज्ञानिकों ने आज तक क्षेत्र का दौरा नहीं किया। ना ही उन्हें फसल परा आयेे वायरस के बचाव के उपाय बताएं।

Recommended