Corona Crisis: खर्च में कटौती के लिए गहलोत सरकार ने उठाए कई कदम, जानिए पूरा ब्यौरा | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
During the Corona virus infection epidemic, the Rajasthan government has taken a number of steps to cut its spending amidst huge reduction in revenue receipts. Under this, where the purchase of new vehicles and equipment has been banned for government offices, no new office will be opened. With this, there will be no state banquet and foreign travel of officials has also been banned.

कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान राजस्व प्राप्तियों में भारी कमी के बीच राजस्थान सरकार ने अपने खर्च में कटौती के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इसके तहत जहां सरकारी कार्यालयों के लिए नये वाहन व उपकरण खरीदने पर रोक लगा दी गयी है, वहीं कोई नया कार्यालय भी नहीं खोला जाएगा। इसके साथ ही राजकीय भोज नहीं होगा और अधिकारियों की विदेश यात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

#CoronavirusCrisis #Rajasthan #AshokGehlot
Recommended