PUBG ban in India: MS Dhoni Trolled after Govt of India Banned PUBG in India | Oneindia Sports
  • 4 years ago
Central government has decided to ban 118 mobile apps including PUBG. The Ministry of Electronics and Information Technology decided to ban these mobile apps under Section 69A. Soon after this decision of the government, memes started viral on social media. former Indian team captain Mahendra Singh Dhoni's fans have remembered and trolled him for the his love for PUBG game.

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पबजी समेत 118 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने धारा 69ए के तहत इन मोबाइल एप्स पर बैन लगाने का फैसला किया। सरकार ने कहा है कि बैन किए गए मोबाइल एप देश की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए खतरा थे। सरकार के इस फैसले के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर मीम्स बनने का दौर शुरू हो गया। इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के पबजी गेम के प्रति प्यार को याद किया और उन्हें ट्रोल किया है।

#PUBGBan #MSDhoni #MSDhoniTrolled
Recommended