एक और फर्जी शिक्षिका बर्खास्त
  • 4 years ago
फर्रुखाबाद जिले में अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टर माइंड पुष्पेंद्र उर्फ सुशील कुमार कौशल की शिक्षिका बहन अमिता कटियार को बीएसए लालजी यादव ने बर्खास्त कर दिया है. वर्ष 2017 से लगातार अनुपस्थित रहने पर अभिलेखों की कराई गई जांच में फर्जी अभिलेख से नौकरी करने का मामला सामने आया.बीएसए ने बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश बीईओ मोहम्मदाबाद को दिए हैं.
वीओ-मोहम्मदाबाद ब्लाक के गांव परमखिरिया के प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका अमिता कटियार 11 दिसंबर 2017 से बगैर बताए अनुपस्थित चल रही हैं.उसने वर्ष 2015 में सहायक अध्यापक भर्ती में नौकरी पाई थी. बीएसए ने बगैर सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने पर उसके पता नगला खरा पोस्ट हुमायूंपुर जिला मैनपुरी पर नोटिस भेजा था. इस नाम की महिला न होने की रिपोर्ट लगकर डाक वापस आ गई. बीएसए ने शिक्षिका के अभिलेखों की जांच बीईओ मोहम्मदाबाद से कराई. वे जांच करने नगला खरा गांव गए. वहां ग्रामीणों को अमिता कटियार की फोटो दिखाई.तब पता चला कि फोटो वाली महिला अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टर माइंड पुष्पेंद्र की बहन आरती उर्फ सपना है.बीएसए ने बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश बीईओ मोहम्मदाबाद को दिए हैं
Recommended