Parliament Monsoon Session में सीमित होगा Question Hour, सरकार ने वापस लिया फैसला | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The government has now taken a U-turn with the decision to cancel the Question Hour this time in the Monsoon Session of Parliament starting on 14 September. After criticism from the opposition, the government has now decided to hold a limited number of question hours. According to the Lok Sabha and Rajya Sabha Secretariat, this decision has been changed. In both houses, members have now been allowed to ask unstarred questions.

14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र में इस बार प्रश्नकाल रद्द करने के फैसले से सरकार ने अब यू टर्न ले लिया है. विपक्ष की आलोचना के बाद अब सरकार ने सीमित संख्या में प्रश्नकाल रखने का फैसला किया है. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक इस फ़ैसले में बदलाव किया गया है. दोनों सदनों में अब सदस्यों को अतारांकित यानि लिखित सवाल पूछने की इजाज़त दे दी गई है.

#ParliamentMonsoonSession #ModiGovt #QuestionHour
Recommended