Sushant Singh case: ड्रग्स कनेक्शन को लेकर शोविका ने आज पूछताछ करेगी ED

  • 4 years ago
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर ED आज रिया के भाई शोविक से पूछताछ करेगी. बता दें कि शोविक चक्रवर्ती की चैट के मुताबिक 17 मार्च 2020 को इसने जैद का नंबर सैम्युल मिरांडा से शेयर किया था और इसे 5 ग्राम के लिए 10 हजार पे करने के लिए कहा था. इसके बाद सैम्युल मिरांडा जैद से कनेक्ट हुआ पहली बार शोविक के इंस्ट्रक्शन के बाद. इसी दौरान जैद को बसीत से कॉल आई। इस बात की काफी हद तक संभावना है कि बसीत ने सैम्युल को ड्रग्स मुहैया कराने के लिए अपना रेफरेंस दिया हो जो जैद को कॉल कर रहा था. सैम्युल मिरांडा ने जैद को तीन बार कॉल किया था.
#SSRcase #Rheachkaraborty #DrugsconnectioninSSrcase

Recommended