शरीर के इन 5 हिस्सों में जल्दी दिखने लगता है बुढ़ापा, पड़ती है झुर्रियां | Skin Aging Home Remedies
  • 4 years ago
No person wants to look old soon. Everyone wants him to look a few years younger than his age. People apply expensive creams and moisturizers to hide the age mark on their face. But as you get older, there are some parts of the face that have a fast effect on aging.You may have tried some remedies to reduce wrinkles, but they may not have been as effective on that part. Today we will tell you about those parts of the body that start to mold as they age.

कोई भी इंसान जल्‍दी बूढा नहीं दिखना चाहता। हर कोई चाहता है कि वह अपनी उम्र से कुछ साल कम का ही दिखाई दे। अपने चेहरे पर उम्र के निशान को छुपाने के लिए लोग महंगी से महंगी क्रीम और मॉइस्चराइजर लगाते हैं। लेकिन जैसे-जैसे आप बूढ़े होने लगते हैं, चेहरे के कुछ ऐसे हिस्‍से हैं, जिस पर एजिंग का प्रभाव तेजी से पड़ता है। हो सकता है कि आपने झुर्रियों को कम करने के लिए कुछ उपायों को भी आजमाया हो, लेकिन शायद ही ये उस हिस्‍से पर उतने कारगर हुए होंगे। आज हम आपको शरीर के उन हिस्सों के बारे में बताएंगे जो उम्र बढ़ने के साथ ही ढलना शुरू कर देते हैं।

#SkinAging #SkinAgingHomeRemedies #SkinAgingTreatment
Recommended